केकेआर ने कमिंस को नई गेंद देकर सही काम किया : स्कॉट स्टायरिस
केकेआर ने कमिंस को नई गेंद देकर सही काम किया : स्कॉट स्टायरिस 
स्पोर्ट्स

केकेआर ने कमिंस को नई गेंद देकर सही काम किया : स्कॉट स्टायरिस

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली,27 सितंबर (हि.स.)।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन वापसी की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 3 ओवरों में 49 रन लुटाने वाले पैट कमिंस ने दूसरे मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया। कमिंस ने हैदराबाद के जॉनी बेयरेस्टो जैसे बड़े खिलाड़ी को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस पूरे मैच में कमिंस की गेंदों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा और टीम 20 ओवरों में सिर्फ 142 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस पैट कमिंस के इस प्रदर्शन से खासे प्रभावित दिखे। उन्होंने कमिंस की तारीफ करते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के खिलाफ मैच के उलट हैदराबाद के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को नई गेंद देकर सही काम किया। स्टायरिस ने एक खेल चैनल से बातचीत में कहा, "वह एक क्लास खिलाड़ी है। आप जानते थे कि वह हमेशा करने वाला खिलाड़ी है और वो भी शानदार तरीके से। भूमिका में थोड़ा बदलाव, उसने पावरप्ले में तीसरे सीमर (मुंबई के खिलाफ) के रूप में काम किया।" ब ता दें कि केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आठवें मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। शुभमन गिल 70 और इयोन मोर्गन 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 142 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर की टीम ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। केकेआर के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और इसके बाद शुभमन और मोर्गन ने टीम को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ केकेआर ने इस सीजन में अपने नाम पहली जीत दर्ज कर ली है, जबकि हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है। शुभमन ने 62 गेंद पर 70 रनों की जबकि मोर्गन ने 29 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in