एंडी मरे को फ्रेंच ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री
एंडी मरे को फ्रेंच ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री 
स्पोर्ट्स

एंडी मरे को फ्रेंच ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री

Raftaar Desk - P2

लंदन, 15 सितंबर (हि. स.)। पूर्व नंबर एक ब्रिटेन के एंडी मरे को फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है। मरे आठ खिलाड़ियों में अकेले गैर - फ्रांसीसी खिलाड़ी हैं जिन्हें वाइल्ड कार्ड दिया गया है। फ्रेंच ओपन, जोकि मूल रूप से मई में आयोजित किया जाता है, उसे अब कोरोनावायरस महामारी के चलते 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा। बता दें कि, यूएस ओपन में भी मरे को वाइल्ड कार्ड दिया गया था, लेकिन वे तीसरे राउंड में हार कर बाहर हो गए थे। फ्रेंच ओपन में मरे का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2016 में आया था, जब उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था। महिलाओं में बुलगारिया की स्वेताना पिरोंकोवा और कनाडा की यूजनी बॉचर्ड को भी फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला है। पिरोंकोवा, जोकि 2017 में अपने बेटे के जन्म के बाद यूएस ओपन में पहली बार कोर्ट पर उतरी थीं, उन्होंने वहां क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। अंतिम 8 में उन्हें 23 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना विलियम्स से हारकर बाहर होना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in