आईपीएल: सैमसन, स्मिथ के तूफान में उड़े सीएसके के गेंदबाज
आईपीएल: सैमसन, स्मिथ के तूफान में उड़े सीएसके के गेंदबाज 
स्पोर्ट्स

आईपीएल: सैमसन, स्मिथ के तूफान में उड़े सीएसके के गेंदबाज

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि. स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने पहाड़ के समान, 217 रनों का लक्ष्य रखा है। इससे पहले, सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। राजस्थान की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही, और उनके लिए डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल छह रन बनाकर दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। लेकिन, जायसवाल के आउट होते ही संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने सीएसके के गेंदबाजों की कमर ही तोड़ दी। दोनों ने 10 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कई बार गेंद को स्टैंड्स में पहुंचाया। सैमसन ने सिर्फ 32 गेंदों का सामना करते हुए नौ छक्कों और एक चौके की मदद से 74 रन ठोके। सैमसन का साथ दे रहे स्मिथ ने भी 47 गेंदों पर 69 रन बनाए। स्मिथ ने अपनी पारी में कुल चार चौके और इतने ही छक्के जड़े। सैमसन और स्मिथ के अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ कर नहीं सका और एक समय पर राजस्थान की पारी एक अच्छे शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई थी। लेकिन आखिरी ओवर में लुंगी एंगीडी का सामना हुआ जोफ्रा आर्चर से। आर्चर ने एंगीडी के इस ओवर में चार छक्कों की मदद से 30 रन कूट दिए। एंगीडी ने इस ओवर में दो नो बॉल भी फेंकी। राजस्थान ने अपनी पारी में कुल 17 छक्के मारे। सीएसके की ओर से सैम करन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। जबकि, पीयूष चावला, दीपक चहर और एंगीडी ने 1-1 विकेट लिए। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in