आईपीएल: प्लेआफ में जगह मजबूत करने के लिए पंजाब का सामना राजस्थान से
आईपीएल: प्लेआफ में जगह मजबूत करने के लिए पंजाब का सामना राजस्थान से 
स्पोर्ट्स

आईपीएल: प्लेआफ में जगह मजबूत करने के लिए पंजाब का सामना राजस्थान से

Raftaar Desk - P2

अबू धाबी, 30 अक्टूबर (हि. स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 अब काफी रोमांचक हो चुका है। सभी टीमों में प्लेआफ में जगह पक्की करने की होड़ लगी हुई है। इसी क्रम में आज किंग्स इलेवन पंजाब का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ है। राजस्थान की ओर से स्टीव स्मिथ ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों की नज़रें प्लेआफ में अपनी जगह बनाने पर लगी हुई है। इस कड़ी में पंजाब का पलड़ा थोड़ा सा भारी है। लीग की शुरुआत से निचले पायदान पर रही पंजाब की टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार पांच मैच जीते, जिसके चलते अब वे टॉप चार में हैं। पंजाब के 12 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हैं, जबकि राजस्थान की टीम इतने ही मैचों में पांच मैच जीत कर 10 अंक अर्जित कर चुकी है। प्लेआफ की दौड़ की बात करें तो मुंबई इंडियंस को छोड़ कर बाकी तीन स्थानों के लिए छह टीमों में कड़ी टक्कर है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुकी है। पंजाब के कप्तान केएल अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके हैं, और उनसे आज भी उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। क्रिस गेल के आने से टीम का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा है। मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति में ओपन करने आए मनदीप सिंह ने भी पिछले मुकाबले में नाबाद 66 रनों की एक शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी। मोहम्मद शमी की अगुआई में पंजाब की गेंदबाजी भी शानदार रही है। दूसरी ओर शीर्ष पर काबिज मुंबई को हराने के बाद रॉयल्स के हौसले भी बुलंद है। बेन स्टोक्स फार्म में लौट आए हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 107 रन बनाये थे। संजू सैमसन भी अब लय में लौट आए हैं। हालांकि कप्तान स्टीव स्मिथ का खराब फार्म राजस्थान के लिए चिंता का विषय है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in