आईपीएल: पंजाब ने राजस्थान के सामने रखा 186 रनों का लक्ष्य, गेल शतक से चूके
आईपीएल: पंजाब ने राजस्थान के सामने रखा 186 रनों का लक्ष्य, गेल शतक से चूके 
स्पोर्ट्स

आईपीएल: पंजाब ने राजस्थान के सामने रखा 186 रनों का लक्ष्य, गेल शतक से चूके

Raftaar Desk - P2

अबू धाबी, 30 अक्टूबर (हि. स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा है। किंग्स इलेवन की पारी के हीरो क्रिस गेल रहे, जिन्होंने 63 गेंद पर 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे पहले, राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था। राजस्थान का फैसला एकदम ठीक रहा और जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में मनदीप सिंह (0) को आउट कर दिया। हालांकि, मनदीप के जल्द आउट होने का पंजाब के ऊपर कोई असर नहीं दिखा। कप्तान केएल राहुल (46) ने गेल के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार 120 रनों की साझेदारी की। राहुल 15वें ओवर में बेन स्टोक्स का शिकार बने। इसके बाद निकोलस पूरन गेल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए। पूरन ने तीन ताबड़तोड़ छक्कों की बदौलत 10 गेंदों पर 22 रन बनाए। हालांकि, वे 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। मगर गेल ने एक छोर संभाले रखा। गेल ने अपने 99 रनों की पारी में कुल छह चौके और आठ आसमानी छक्के लगाए। दुर्भाग्यपूर्ण वे अपने शतक से चूक गए, और आखिरी ओवर में आर्चर ने उनका विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in