स्पोर्ट्स

WTC Final Ind vs Aus: फाइनल मुकाबले का आज दूसरा दिन, पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले का आज दूसरा दिन है, पहला दिन कंगारू टीम के नाम रहा था। आज भारतीय टीम मैच में वापसी करना चाहेगी।

फाइनल मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा, पहले दिन स्टम्प्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 327 रन है। स्टम्प्स के समय स्टीव स्मिथ 95 और ट्रेविस हेड 146पर नाबाद लौटे।

3 विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी

बता दें कि मैच के शुरुआत में भारत ने सिर्फ 76 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार वापसी की और पूरा दिन कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस दौरान ट्रेविस हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी की और स्मिथ ने संयम से खेलते हुए एक छोर संभाले रखा। दोनों के बीच 256 रनों की साझेदारी हुई।

टॉस जीतकर भारत की फील्डिंग

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

इंडिया- शुभमन गिल,रोहित शर्मा(कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन।