wta-ranking-swiatek-enters-top-10-with-italian-open-title
wta-ranking-swiatek-enters-top-10-with-italian-open-title 
स्पोर्ट्स

डब्ल्यूटीए रैंकिंग : इटालियन ओपन खिताब के साथ स्विएतेक का टॉप-10 में प्रवेश

Raftaar Desk - P2

रोम, 17 मई (आईएएनएस)। पोलैंड की इगा स्विएतेक इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतने के बाद डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सोमवार को शीर्ष-10 में पहुंच गई हैं। स्विएतेक ने रविवार को चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को हराकर इटालियन ओपन का खिताब जीता था। वह इससे पहले पिछले साल फ्रेंच ओपन और इस साल एडिलेड ओपन का खिताब भी जीत चुकी हैं। 19 वर्षीय खिलाड़ी रैंकिंग में छह स्थान के सुधार के साथ नौंवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनसे आगे 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स हैं जो आठवें नंबर पर हैं। शीर्ष तीन स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, जापान की नाओमी ओसोका और रोमानिया की सिमोना हालेप बरकरार हैं। स्विएतेक 2008 से अबतक पांचवीं ऐसी युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने शीर्ष-10 में डेब्यू किया है। उनसे पहले कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू, स्विटजरलैंड की बेलिंदा बेनसिच, बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका, नीदरलैंड की कैरोलीन वोजनिआकी और पोलैंड की अगेनिएसजका रादवांस्का ऐसा कर चुकी हैं। इस बीच, अमेरिका की युवा खिलाड़ी कोको गौफ ने भी पांच स्थान का सुधार किया है और वह 35वें से 30वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वह इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं थी जिसके बाद उन्होंने शीर्ष-30 में जगह बनाई। पूर्व नंबर-2 रूस की वेरा ज्वोनारेवा ने अगस्त 2019 के बाद पहली बार शीर्ष-100 में वापसी की है। वह 113वें स्थान से 96वें नंबर पर पहुंच गई हैं। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस