women39s-cricket-zimbabwe-ready-to-host-historic-odi-series-against-ireland
women39s-cricket-zimbabwe-ready-to-host-historic-odi-series-against-ireland 
स्पोर्ट्स

महिला क्रिकेट: आयरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार जिम्बाब्वे

Raftaar Desk - P2

हरारे, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेट टीम मंगलवार से यहां हरारे स्पोर्ट कल्ब में आयरलैंड के खिलाफ चार मैचों की ऐतिहासिक वनडे सीरीज खेलने को तैयार है। दोनों टीमों के लिए पहला मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के बाद आयरलैंड के लिए यह पहला वनडे मैच होगा। इसके साथ इसी साल अप्रैल में आधिकारिक वनडे टीम का दर्जा प्राप्त होने के बाद आयरलैंड का यह पहला मैच होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच कांटे की टक्कर से कम नहीं होगा। जिम्बाब्वे की टीम ने सितंबर में हुए आईसीसी टी20 महिला विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर्स में एक भी मैच नहीं हारा था। आयरलैंड ने आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के यूरोप छेत्र क्वालीफायर में चार में तीन मैच जीते थे और दूसरे स्थान पर रही थी। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है जिससे यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। सीरीज के कार्यक्रम इस प्रकार हैं : 5 अक्टूबर : पहला वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 7 अक्टूबर : दूसरा वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 9 अक्टूबर : तीसरा वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 11 अक्टूबर: चौथा वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब --आईएएनएस आरएसके/एसकेबी/एएनएम