will-try-to-maintain-the-momentum-i-got-from-qatar-match-brendon
will-try-to-maintain-the-momentum-i-got-from-qatar-match-brendon 
स्पोर्ट्स

कतर के मैच से मिले मोमेंटम को बनाए रखने की कोशिश रहेगी : ब्रेंडन

Raftaar Desk - P2

दोहा, 5 जून (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के मिडफील्डर ब्रेंडन फर्नादेस का कहना है कि कतर के खिलाफ हुए 2022 विश्व कप और 2023 एशियन कप क्वालीफायर मैच से जो मोमेंटम प्राप्त हुअ है उसे वह बांग्लादेश के साथ होने वाले अगले मुकाबले में भी कायम रखने का प्रयास करेंगे। भारत को बांग्लादेश से सात जून को खेलना है। भारत के छह मैच से तीन अंक हैं हैं। वह विश्व कप क्वालीफाईंग की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन एशियन कप क्वालीफाई करने की उसकी सम्भावना अभी भी बनी हुई है। ब्रेंडन ने कहा, हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ रहे हैं और हमें एक-दूसरे का समर्थन करने की जरूरत है। हम जानते हैं कि टीम में हमारी विशिष्ट भूमिकाएं हैं। अगला मैच बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें पहले मैच में प्राप्त गति को बनाए रखने की जरूरत है। पहला मैच अब इतिहास हो चुका है। आई-लीग में मोहम्मडन स्पोटिर्ंग की ओर से खेल चुके बांग्लादेश के कप्तान जमाल भुइयां का मानना है कि जब दोनों टीमें सात जून को मैदान पर उतरेंगी तो एक कड़ा मुकाबला होगा। जमाल ने कहा, इस समय हमारी टीम में आत्मविश्वास अच्छा है। हमारे पास अफगानिस्तान के खिलाफ जीतने के मौके थे। हम उस आत्मविश्वास को भारत के खेल में ले जाएंगे। बांग्लादेश के कोच जेमी डे ने कहा, भारत एक बहुत अच्छी टीम है। वे हमसे काफी उच्च रैंकिंग वाली टीम हैं। रैंकिंग और गुणवत्ता में अंतर बहुत बड़ा है। लेकिन हम भारत से लड़ने का प्रयास करेंगे। --आईएएनएस जेएनएस