whatever-tax-is-collected-from-petrol-and-diesel-the-families-of-kovid-victims-should-be-compensated-rahul-gandhi
whatever-tax-is-collected-from-petrol-and-diesel-the-families-of-kovid-victims-should-be-compensated-rahul-gandhi 
स्पोर्ट्स

पेट्रोल- डीजल से जो भी टैक्स वसूली हो उससे कोविड पीड़ित परिवारों को हर्जाना दिया जाए : राहुल गांधी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल डीजल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि पेट्रोल और डीजल से जो भी टैक्स वसूली हो रही है,उससे कोविड पीड़ित परिवारों को हर्जाना दिया जाए। राहुल ने ट्वीट किया, "पेट्रोल-डीज़ल टैक्स वसूली के छोटे से हिस्से से कोविड पीड़ित परिवारों को हर्जाना दिया जा सकता है- ये उनकी ज़रूरत है, अधिकार है। आपदा में जन सहायता के इस अवसर से मोदी सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए।" बता दें कि राहुल का यह ट्वीट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब वित्तमंत्री से पेट्रोल और डीजल पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर अलग से जवाब देंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राहुल गांधी मोदी सरकार को घेर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कोविड महामारी में भी देश सेवा में जुटे 113 लाख कर्मचारियों का साहस बढ़ाने की बजाय केंद्र सरकार उनकी मेहनत की कमाई छीनने में लगी है। सैनिकों, सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स से 37,500 करोड़ रुपये की लूट करना अपराध है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश