Uttarakhand team selected for National Winter Games
Uttarakhand team selected for National Winter Games 
स्पोर्ट्स

नेशनल विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड टीम का चयन

Raftaar Desk - P2

जोशीमठ, 15 जनवरी (हि.स.)। नेशनल विंटर गेम्स एवं खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया गया है। यह गेम्स इस वर्ष जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग मे प्रस्तावित हैं। चयनित प्रतिभागियों ने विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली की अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग स्लोप में दमखम दिखाया। इस दौरान जूनियर नेशनल गेम्स के लिए अंडर 14 एवं अंडर 21 प्रतिभागियों ने भी स्कीइंग एवं स्नो बोर्ड की प्रतियोगिताओं मे चयन के लिए बेहतर टाइमिंग के साथ प्रदर्शन किया। गुलमर्ग में 8 -15 फरवरी तक प्रस्तावित नेशनल विंटर गेम्स एंव खेलो इंडिया विंटर गेम्स में उत्तराखंड की टीम में जगह पाने के लिए प्रतिभागियों ने खूब पसीना बहाया। टीम का चयन आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेन्ट ओलपिंयन नानक चंद्र ठाकुर, स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय स्कीयर्स विवेक पंवार, सचिव संतोष कुंवर, अतुल भट्ट, महेन्द्र भुज्वांण, अंसुमन विष्ट,रविन्द्र कंडारी, कुलदीप नेगी के अलावा आइस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली और एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ के पदाधिकारी मौजूद रहे। स्की ऐंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार के अनुसार नेशनल विंटर गेम्स एवं खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन एक ही राज्य जम्मू-कश्मीर में होना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि मेजबान राज्य कितने प्रतिभागियों को आमंत्रित करता है, उसी के अनुरूप उत्तराखंड की टीम गठित की जा सकेगी। फिलहाल चयन प्रक्रिया मे अव्वल रहे सभी खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग दिए जाने के प्रबंध किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/मुकुंद-hindusthansamachar.in