us-open-stosur-and-shuai-win-women39s-doubles-title
us-open-stosur-and-shuai-win-women39s-doubles-title 
स्पोर्ट्स

यूएस ओपन : स्तोसुर और शुआई की जोड़ी ने जीता महिला युगल का खिताब

Raftaar Desk - P2

न्यूयॉर्क, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की सामंता स्तोसुर और चीन की झांग शुआई की जोड़ी ने अमेरिकी जोड़ी कोको गौफ और कैटी मैकनेली को हराकर यूएस ओपन महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। 14वीं सीड ऑस्ट्रेलियाई और चीन की जोड़ी ने फाइनल में 11वीं सीड अमेरिकी जोड़ी को 6-3, 3-6, 6-3 से हराकर एक टीम के रूप में अपना दूसरा महिला युगल ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता। स्तोसुर और झांग ने 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था। इन्होंने इसके साथ ही अपने लगातार 11 मुकाबले जीत लिए हैं। यूएस ओपन में आने से पहले इन्होंने पिछले महीने सिनसिनाटी का खिताब जीता था। स्तोसुर के नाम अब चार महिला युगल ग्रैंड स्लैम का खिताब हो गया है जिसमें से दो उन्होंने यूएस ओपन में जीते हैं। उन्होंने 2005 में लिसा रेमोंड के साथ यूएस ओपन जीता था जबकि 2006 में रेमोंड के साथ फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा स्तोसुर के नाम तीन मिक्सड युगल ग्रैंड स्लैम का खिताब है। --आईएएनएस एसकेबी