two-top-football-clubs-in-kolkata-start-vaccination-campaign
two-top-football-clubs-in-kolkata-start-vaccination-campaign 
स्पोर्ट्स

कोलकाता के दो शीर्ष फुटबॉल क्लब ने टीकाकरण अभियान शुरू किया

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 7 मई (आईएएनएस)। कोलकाता के दो शीर्ष फुटबॉल क्लब साउथर्न समिति और कालीघाट मिलान संघ एफसी ने वंचितों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया है जिससे लोगों को टीका लगवाने में मदद मिलेगी। कोलकत्ता फुटबॉल लीग में खेलने वाले दोनों क्लब 900 से ज्यादा लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएंगे। साउथर्न समिति के सचिव सौरभ पाल ने कहा, हमारे क्लब के पास क्लीनिक है जहां रोजाना लंबी लाइनें रहती हैं। इनमें कई लोग काफी गरीब होते हैं जिनके पास टीका लगाने के लिए रूपये नहीं होते हैं। इसलिए हमने फैसला किया है कि हम लोग टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे। क्लब शुरूआती दौर में उन लोगों को वैक्सीन लगवाएगा जो फुटबॉल से जुड़े हैं। सौरभ ने कहा, हमारी शुरूआती योजना है कि जिनकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा है और वे फुटबॉल के साथ जुड़े हैं उन्हें मुफ्त वैक्सीन देना है। हालांकि स्थानीय स्तर पर इस अभियान को सफलता मिलने पर क्लब ने वैक्सीन के लिए 900 लोगों को पंजीकृत करने का फैसला किया है। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस