the-corona-test-of-athletes-every-day-at-the-tokyo-olympics
the-corona-test-of-athletes-every-day-at-the-tokyo-olympics 
स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक में प्रतिदिन एथलीटों का कोरोना टेस्ट

Raftaar Desk - P2

टोक्यो, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और जापानी आयोजक टोक्यो ओलंपिक के दौरान प्रतिदिन एथलीटों का कोरोना टेस्ट करने पर सहमत हो गए हैं। यह फैसला आईओसी, टोक्यो आयोजक, जापानी सरकार और अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है। आईओसी ने एक बयान में कहा, सिद्धांतिक रूप में, एथलीटों और एथलीटों के साथ निकटता वाले सभी लोगों का प्रतिदिन कोरोना टेस्ट किया जाएगा। टोक्यो ओलंपिक के लिए जारी प्लेबुक के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में अब 90 दिन से भी कम समय बचा है। खेलों की शुरूआत 23 जुलाई से होनी है। इन खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने या बाहर खाने की अनुमति नहीं है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को जापान जाने से पहले दो बार कोविड टेस्ट कराना होगा। आयोजकों ने मार्च में फैसला किया था कि टोक्यो ओलंपिक के दौरान विदेशी दर्शकों आयोजन स्थलों पर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। - -आईएएनएस ईजेडए/आरजेएस