the-city-commissioner39s-team-captured-the-trophy-after-defeating-the-mayor-by-11-runs
the-city-commissioner39s-team-captured-the-trophy-after-defeating-the-mayor-by-11-runs 
स्पोर्ट्स

महापौर को 11 रन से हराकर नगर आयुक्त की टीम ने ट्राफी पर किया कब्जा

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 10 मार्च (हि.स.)। नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में नगर आयुक्त की टीम ने महापौर को 11 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब नगर आयुक्त टीम के विकास सिंह को दिया गया। बुधवार को हुए मैच में महापौर की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। नगर आयुक्त की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 201 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 45 रन महामिलिंद लाल ने बनाया। वहीं अनिल सिंह ने 42 रन, मनीष सिंह ने 38 रन, सोनू भारती ने 27 रन बनाये। महापौर की टीम निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। इसमें सर्वाधिक 59 रन शैलेंद्र सिंह ने बनाये, जबकि अरविंद यादव ने 38 रन, शौरभ सिंह ने 30 रन, अनुराग ने 22 रन बनाये। वहीं आयुक्त की टीम के गेंदबाज अनिल सिंह ने तीन विकेट लिये। उन्हीं को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैन आफ द टूर्नामेंट शैलेंद्र सिंह बने, जबकि बेस्ट बैट्समैन मनीष सिंह, बेस्ट बालर अमित कुमार को घोषित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र