ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11। सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित, कोहली, पांड्या को आराम, राहुल कप्तान

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए ऐलान हो गया है। सोमवार की देर शाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तीन दिवसीय वनडे सीरीज के दो मैचों के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा की। इसमें सबसे अहम बात रही की वर्ल्ड कप के मद्देनजर टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। वहीं, टीम की बागडोर केएल राहुल के हाथों में दी गई है।

जडेजा उप कप्तान बने

रविंद्र जडेजा को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन दो मैचों के लिए सेलेक्टरों ने आर. अश्विन को मौका दिया है। इनके चयन से यह संदेश दिया है कि यह ऑफ स्पिनर टीम इंडिया के World Cup 2023 प्लान में शामिल हैं। मतलब वर्ल्ड कप टीम में बदलाव होने की संभावनाएं हैं। तीसरे वनडे के लिए अलग से टीम चुनी गई है। उस मैच में तमाम सीनियर वापसी करेंगे।

2 वनडे मैचों के लिए टीम

कप्तान केएल राहुल, उप कप्तान रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शारदूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे वनडे के लिए टीम

रोहित शर्मा-कप्तान, हार्दिक पांड्या-उप कप्तान, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन-विकेटकीपर, रवींद्र जडेजा, शारदूल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के ऊपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी और मो. सिराज

सीरीज का पूरा शिड्यूल

मैच तिथि स्थान

पहला वनडे 22 सितंबर मोहाली

दूसरा वनडे 24 सितंबर इंदौर

तीसरा वनडे 27 सितंबर राजकोट

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in