t-natarajan-is-on-his-way-to-recover-after-knee-surgery
t-natarajan-is-on-his-way-to-recover-after-knee-surgery 
स्पोर्ट्स

घुटने की सर्जरी के बाद ठीक होने की राह पर हैं टी.नटराजन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। भारत और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के तेज गेंदबाज टी. नटराजन घुटने की सर्जरी के बाद ठीक होने की राह पर हैं। घुटने की चोट के कारण नटराजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से बाहर हो गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने नटराजन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "रोड टू रिकवरी ऑन नटराजन।" बता दें कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण आईपीएल 2021 स्थगित होने से पहले घुटने की चोट के कारण नटराजन आईपीएल के 14 वें संस्करण से बाहर हो गए थे। इस तेज गेंदबाज की अप्रैल में घुटने की सर्जरी हुई थी और अब वह ठीक हो रहे हैं। पिछले महीने, नटराजन ने कहा था कि वह मजबूत और फिट वापसी करने के लिए उत्सुक हैं। बीसीसीआई ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी और कहा था कि टीम इंडिया उन्हें जल्द से जल्द वापस देखना चाहती है। 30 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हैदराबाद के तीसरे और चौथे मैच में हिस्सा नहीं लिया और इस सीजन के पहले दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए। गौरतलब है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (आईपीएल जीसी) और बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद एक आपात बैठक में सर्वसम्मति से 4 मई को टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील