इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड 
स्पोर्ट्स

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 जुलाई(हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन 45 गेंदों में बेहतरीन 62 रनों की पारी खेलने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। ब्रॉड ने नौवें नंबर पर आकर अर्धशतकीय पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ब्रॉड ने मैनचेस्टर टेस्ट में 33 गेंदों पर अर्धशतक जमाया और इसी के साथ वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकार्ड इयान बॉथम के नाम हैं। उन्होंने 1981-82 में भारत के खिलाफ दिल्ली में 28 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। दूसरे नंबर पर भी बॉथम ही हैं। बॉथम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ द ओवल में 32 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। ब्रॉड, पूर्व बल्लेबाज एलन लैम्ब और पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। लैम्ब ने 1991-92 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 गेंदों में ही अर्धशतक जमाया था। वहीं फिलंटॉफ ने 2001-02 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 33 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in