स्पोर्ट्स

श्रीलंका क्रिकेट ने 18 प्रथम श्रेणी अंपायरों को दिया वार्षिक अनुबंध

Raftaar Desk - P2

कोलंबो,05 अप्रैल (हि.स.)। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने 18 प्रथम श्रेणी अंपायरों को वार्षिक अनुबंध प्रदान किया है। यह पहली बार है जब प्रथम श्रेणी के अंपायरों को केंद्रीय अनुबंध दिया गया है। एसएलसी द्वारा दिए गए अनुबंधों में आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ़ अंपायर्स के चार अंपायर रुचिरा पल्लियागुरगे, रवेन्द्र विमलसिरी, लिंडन हैनिबल और प्रैफेथ रामबुक्वेला,इमर्जिंग पैनल के छह अंपायरों में कीर्ति बांदरा, दीपल गनवार्डन, असंग जयसूर्या, हेमंथा बोथजू, रोहिता कोत्ताचची और रवीन्द्र कोत्ताचची व लेवल वन के आठ अंपायरों में रेनमोर मार्टिनेज,जेमिनी दिसानायके,प्रदीप उदावत्ता, निलान डी सिल्वा, कपिला कोट्टाछि, सुसंन्ता दिसानायके,विदुरा प्रसाद और सिसिरा परेरा शामिल हैं। एसएलसी के चेयरमैन दीपल मधुरप्पेरुमा और अंपायर्स कमेटी के चेयरमैन - कुमार धर्मसेना की उपस्थिति में अनुबंधित अंपायरों को एसएलसी मुख्यालय में एक समारोह के दौरान अनुबंधित पत्र दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील