special-bhriguvanshi-becomes-captain-of-basketball-team
special-bhriguvanshi-becomes-captain-of-basketball-team 
स्पोर्ट्स

विशेष भृगुवंशी बास्केटबॉल टीम के कप्तान बने

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष भृगुवंशी भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान चयनित हुए हैं। भृगुवंशी की कप्तानी में एशिया कप 2021 क्वालिफायर टूर्नामेंट (विंडो-3) में 17 फरवरी से 23 फरवरी तक पनामा, बेहरीन में टीम प्रतिभाग करेगी। यह जानकारी जिला बास्केटबॉल टीम की सचिव शैलजा असवाल ने दी। भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम को क्वालिफाइन ड्रा में बहरीन, लेबनान और ईराक के साथ रखा गया है। भारतीय टीम पनामा, बहरीन में 20 फरवरी को ईराक तथा 22 फरवरी को लेबनान के साथ मैच खेलेगी। विशेष भृगुवंशी को 29 अगस्त 2020 को 19 वर्ष के बाद बास्केटबॉल पुरूष वर्ग में अर्जुन पुरस्कार दिया गया है। ओएनजीसी में कार्यरत विशेष भृगुवंशी देहरादून के बिहारीलाल मार्ग नेशविला रोड के निवासी हैं। जिला बास्केटबॉल टीम की सचिव शैलजा असवाल ने कहा है कि भृगुवंशी का चयन देहरादून के लिए गौरव की बात है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद-hindusthansamachar.in