स्पोर्ट्स

धीमी ओवर गति के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना

Raftaar Desk - P2

दुबई, 04 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रेफरी एंड्र्यू पायक्रॉफ्ट ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम पर समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर पूरे न कर पाने के कारण यह जुर्माना लगाया है। अफ्रीकी टीम समय सीमा में एक ओवर कम फेंक पाई। आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है। बावुमा ने अपनी गलती मानी और सजा को स्वीकार किया। इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर माराइस इरास्मस, और एड्रियन होल्डस्टॉक तीसरे अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर, और चौथे अंपायर बोंगानी जेल ने यह आरोप लगाए थे। पाकिस्तान ने पहले एकदिनी में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमें आज शाम दूसरे एकदिवसीय में आमने सामने होंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील