Sophie Devine holds the record for fastest century in women's T20 cricket
Sophie Devine holds the record for fastest century in women's T20 cricket 
स्पोर्ट्स

सोफी डिवाइन ने महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया

Raftaar Desk - P2

ऑकलैंड, 14 जनवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने गुरुवार को महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सोफी ने न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश टूर्नामेंट में वेलिंग्टन ब्लेज से खेलते हुए ओटागो स्पार्कस के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया। सोफी ने 38 गेंदों पर नौ छक्कों और इतने ही चौकों की बदौलत अपना शतक पूरा किया। उनके इस शतक की मदद से वेलिंग्टन ब्लेज की टीम ने ओटागो स्पार्कस द्वारा रखे गए 129 रनों के लक्ष्य को 8.4 ओवर में हासिल कर लिया। सोफी ने स्पार्क स्पोर्टस से मैच के बाद कहा, "मैं इस सुबह काफी घबराई हुई थी। जब आपके पास लंबा ब्रेक होता है तो आप थोड़े से घबराए हुए होते हो कि क्या आप वापसी कर सकते हो या नहीं। इसलिए मैदान पर कुछ समय बिताना अच्छा रहा।" सोफी का शतक न्यूजीलैंड में पुरुष और महिला वर्ग में सबसे तेज शतक भी है। उन्होंने टिम सेइफर्ट के 40 गेंद में बनाए शतक के रिकार्ड को तोड़ा है। सेइफर्ट ने 2017 में माउंट माउंगानुई में नॉर्दन डिस्ट्रिक की तरफ से खेलते हुए आकलैंड के खिलाफ यह शतक जमाया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in