smriti-and-jhulan-were-very-influential-mithali
smriti-and-jhulan-were-very-influential-mithali 
स्पोर्ट्स

स्मृति और झूलन बहुत प्रभावशाली रहीं : मिताली

Raftaar Desk - P2

गोल्ड कोस्ट, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की कप्तान मिताली राज ने रविवार को अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तारीफ की। मिताली ने कहा, स्मृति बहुत प्रभावशाली रही है। मैं एकदिवसीय मैचों में यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष से भी प्रभावित थी। मुझे यकीन है कि हरमनप्रीत टी20 में मैदान में उतरेंगी। उन्होंने आगे कहा कि 38 वर्षीय झूलन ने यह भी दिखाया कि वह इतने लंबे समय तक अपने देश से सर्वश्रेष्ठ क्यों रही हैं। झूलन इतने सालों से हमेशा हमारी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कर रही हैं और हमें यह देखने को मिला कि वह सर्वश्रेष्ठ क्यों थीं। उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और युवा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर और मेघना सिंह को झूलन के साथ मौका दिया गया ताकि वे बहुत कुछ सीख सकें। मिताली ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार और विकेट मिलते तो मेहमान टीम कुछ और ओवर करने की कोशिश करती। मैच 36/2 पर ऑस्ट्रेलिया के साथ ड्रॉ पर समाप्त हुआ। --आईएएनएस आरएसके/एसजीके