selection-trial-for-tokyo-olympics-in-lucknow-from-15
selection-trial-for-tokyo-olympics-in-lucknow-from-15 
स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक के लिए चयन ट्रायल 15 से लखनऊ में

Raftaar Desk - P2

-दिल्ली के ताइक्वांडो प्लेयर अजय दलाल भी होंगे शामिल नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने की चाह रखने वाले खिलाड़ियों को मौका देने के लिए चयन ट्रायल आयोजित कर रहा है। इस चयन ट्रायल का आयोजन 15 से 17 अप्रैल के बीच साई के लखनऊ केंद्र पर होगा। यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ओलंपिक में खेलने का अवसर मिलेगा। ओलंपिक ट्रायल के लिए अप्लाई करने वालों में दिल्ली के किराड़ी गांव से आने वाल अजय दलाल का भी नाम है। साई के अनुसार, अजय कनाडा में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके हैं और 87 प्लस किलोभार वर्ग में 4.32 पॉइंट्स के साथ इस ताइक्वांडो के चयन ट्रायल में हिस्सा ले रहे हैं। अजय दलाल उन प्रतिभावान युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जिनके नाम कई पदक हैं। बताया गया है कि 2010 इंडिया ओपन में ताइक्वांडो ब्रॉन्ज मेडल, 2017 कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट, फुजैराह ओपन चैंपियनशिप 2018 एवं 2019 में ब्रॉन्ज मेडल, एशिया ओपन चैंपियनशिप 2019 में ब्रॉन्ज मेडल, जर्मनी ओपन चैंपियनशिप में 9वें स्थान के साथ अजय दलाल ने कई मौकों पर देश का मान बढ़ाया है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश