schiad-game-12-teams-participated-in-carrom-cricket-match-also-took-place
schiad-game-12-teams-participated-in-carrom-cricket-match-also-took-place 
स्पोर्ट्स

शियाड खेल : कैरम में 12 टीमों ने लिया भाग, क्रिकेट मैच भी हुआ

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। शियाड खेल महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को कैरम तथा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन शिया पीजी कालेज के प्रबन्धक अब्बास मुर्तज़ा शम्सी ने किया। इस मौके पर शम्सी ने कहा कि शिया पीजी कालेज में खेलों का आयोजन ऐतिहासिक है। शिया पीजी कालेज, लखनऊ के मध्य शियाड खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. कुँवर जय सिंह ने बताया कि महोत्सव में एथलेटिक्स, क्रिकेट, कबड्डी, रस्साकशी, कैरम, बैडमिन्टन के साथ-साथ बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय खिलाडी भी शामिल होंगे। खेलों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र कैरम रहा क्योंकि कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से हर्ष तथा मीज़ान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीत कर मैच पर कब्जा किया तथा पिछले वर्ष की विजेता जोड़ी उज्ज्वल श्रीवास्तव व प्रियंक को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। उधर क्रिकेट मैच शिया ग्रीन व शिया ब्लू के बीच में खेला गया, जिसमें शिया ग्रीन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिया ग्र्रीन ने 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 120 रन बनाए जिसके जवाब में शिया ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर खेलकर 121 रन बनाकर मैच के अगले दौर में प्रवेश किया। शिया ब्लू की टीम के के0एल0 रावत ने सर्वाधिक 38 रन 04 चैको व 01 छक्के की मदद से 37 बाल पर बनाए तथा एस. एम. हसन ने शानदार खेलते हुए 18 बाल में 31 रन तीन चौके व 02 छक्कों की मदद से जोडे़। नायाब अहमद ने 05 बाॅल पर 01 छक्का व 01 चैके की मदद से 12 रन बनाकर शिया ब्लू को विजय दिलाई जबकि शिया ग्रीन के बाॅलरो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, ताजमीन जाफ़री द्वारा 03 विकेट लेने के बावजूद भी शिया ब्लू को जीत से नही रोक पाए तथा शिया ब्लू फाइनल में प्रवेश कर गई। शिया ग्रीन के तीन खिलाड़ियों को छोड़कर किसी ने दहाई का आकड़ा पार नही किया। शिया ग्रीन के कैप्टन हसन अख्तर ने 06 चैको व 02 छक्को की मदद से 48 रन बनाए जबकि निखिल सिंह ने 02 चैके व 01 छक्के की मदद से 27 रन बनाए। शुभांग ने 02 चैकों की मदद से 13 रन बनाए। शिया ब्लू के बालरो का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। इन्होने निर्धारित 20 ओवरों में शिया ग्रीन को 120 रन पर रोकने में कामयाबी हासिल की। खेले जा रहे दूसरे मैच में शिया रेड ने टाॅस जीतकर निर्धारित 20 ओवरों में 120 रन बनाए तथा हिमांशू कुमार ने सर्वाधिक 14 रन बनाए तथा शिया रेड ने 16 रनो से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि शिया येलो की पूरी टीम 87 रन बनाकर 19 ओवरों मेें पवेलियन वापस चली गई शिया रेड के फैजानुल रहमान ने 03 विकेट लेकर शिया येलो की जीत के मंसूबे पानी फेर दिया। अब फाइनल में शिया ब्लू तथा रेड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दो मार्च को एथलेटिक्स, बैडमिन्टन तथा रस्साकसी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा पुरस्कार तीन मार्च को वितरित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक