sbi-media-cup-t20-cricket-tournament-times-and-doordarshan-team-won-league-match
sbi-media-cup-t20-cricket-tournament-times-and-doordarshan-team-won-league-match 
स्पोर्ट्स

एसबीआई मीडिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : टाइम्स व दूरदर्शन की टीम ने जीता लीग मैच

Raftaar Desk - P2

- टाइम्स आफ इंडिया की टीम ने इंडियन एक्सप्रेस को सात विकेट से मात दी - दूरदर्शन एयर ने कंबाइंड प्रेस को 33 रन से हरा दिया लखनऊ, 13 फरवरी (हि.स.)। एसबीआई मीडिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गये। पहले लीग मैच में टाइम्स आफ इंडिया की टीम ने इंडियन एक्सप्रेस को सात विकेट से मात दी। वहीं दूसरे लीग मैच में दूरदर्शन एयर ने कंबाइंड प्रेस को 33 रन से हरा दिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दूरदर्शन और कम्बाइंड प्रेस के बीच खेले गये 20 ओवर के लीग मैच में दूरदर्शन एयर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में दूरदर्शन की टीम ने पांच विकेट खोकर 135 रन बनाये। सर्वाधिक टीम के सलामी बल्लेबाज भोले राम ने 38 रन बनाया। वहीं, सुधीर अवस्थी ने 31 रन बनाये। दूसरे क्रम में 135 रन का पीछा करने उतरी कंबाइंड प्रेस की टीम तीन विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 102 रन ही बना सकी और दूरदर्शन की टीम 33 रन से जीत गयी। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब दूरदर्शन टीम के सुधीर अवस्थी को मिला। वहीं, इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स आफ इंडिया के मैच में इंडियन एक्सप्रेस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंडियन एक्सप्रेस की टीम निर्धारित 20 ओवर भी टीक नहीं सकी और 18वें ओवर में ही 91 रन बनाकर पूरी टीम धराशायी हो गयी। टाइम्स आफ इंडिया की टीम ने 14वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर 93 रन बनाकर इस मैच को सात विकेट से जीत गयी। इस मैच में टाइम्स के ऋषि सेंगर को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। में दो मैच खेले गये। पहले लीग मैच में टाइम्स आफ इंडिया की टीम ने इंडियन एक्सप्रेस को सात विकेट से मात दी। वहीं, दूसरे लीग मैच में दूरदर्शन एयर ने कंबाइंड प्रेस को 33 रन से हरा दिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दूरदर्शन और कम्बाइंड प्रेस के बीच खेले गये 20 ओवर के लीग मैच में दूरदर्शन एयर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में दूरदर्शन की टीम ने पांच विकेट खोकर 135 रन बनाये। सर्वाधिक टीम के सलामी बल्लेबाज भोले राम ने 38 रन बनाया। वहीं, सुधीर अवस्थी ने 31 रन बनाये। दूसरे क्रम में 135 रन का पीछा करने उतरी कंबाइंड प्रेस की टीम तीन विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 102 रन ही बना सकी और दूरदर्शन की टीम 33 रन से जीत गयी। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब दूरदर्शन टीम के सुधीर अवस्थी को मिला। इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स आफ इंडिया के मैच में इंडियन एक्सप्रेस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंडियन एक्सप्रेस की टीम निर्धारित 20 ओवर भी टीक नहीं सकी और 18वें ओवर में ही 91 रन बनाकर पूरी टीम धराशायी हो गयी। टाइम्स आफ इंडिया की टीम ने 14वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर 93 रन बनाकर इस मैच को सात विकेट से जीत गयी। इस मैच में टाइम्स के ऋषि सेंगर को मैन आफ-द-मैच का खिताब दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in