russia-beat-croatia-to-win-davis-cup-title
russia-beat-croatia-to-win-davis-cup-title 
स्पोर्ट्स

रूस ने क्रोएशिया को हराकर डेविस कप खिताब जीता

Raftaar Desk - P2

मैड्रिड, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। रूस ने 15 साल बाद डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। रूसी स्टार दानिल मेदवेदेव ने सिलिच को 7-6 (7), 6-2 से हराया। इससे रूस को क्रोएशिया पर 2-0 की बढ़त मिली। यह रूस का 2006 के बाद पहला डेविस कप खिताब है। रूस के दानिल मेदवेदेव ने इस जीत के बाद एटीपीटूर डॉट कॉम में कहा, यह शानदार अहसास है। मैं खुद से ज्यादा टीम के लिए खुश हूं। यह लगातार पांचवां मैच है जबकि विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने डेविस कप में जीत दर्ज की है। उन्होंने तीन महीने पहले नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीता था। इससे पहले आंद्रे रूबलेव ने बोर्ना गोजो को हराकर रूस को मैड्रिड एरेना में खेले गए डेविस कप फाइनल में शुरुआती बढ़त दिलाई। रूबलेव ने यह मुकाबला सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (5) से जीता। रूस ने 2002 में भी डेविस कप खिताब जीता था। रूस की तरह क्रोएशिया भी अपने तीसरे खिताब की तलाश में था। उसने 2005 और 2018 में खिताब जीता था। लेकिन रूस ने उसके तीसरे खिताब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। --आईएएनएस एचएमए/आरजेएस