rashid-khan-appointed-captain-of-afghanistan-t20-team
rashid-khan-appointed-captain-of-afghanistan-t20-team 
स्पोर्ट्स

अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान बने राशिद खान

Raftaar Desk - P2

काबुल, 6 जुलाई (आईएएनएस)। स्पिनर राशिद खान को अफगानिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। बोर्ड ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इसके अलावा नजबुल्लाह जादरान टी20 विश्वकप में टीम के उपकप्तान होंगे। राशिद ने इससे पहले भी अफगानिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कप्तान का कार्यभार संभाला है। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने 16 वनडे में से छह जीते हैं। 2019 विश्व कप के बाद राशिद को तीनों प्रारूपों का कप्तान बनाया गया और उन्होंने गुलबादिन नाएब से यह पद लिया था। हालांकि, राशिद की जगह अशगर अफगान को कप्तान बनाया गया था लेकिन बोर्ड ने इस साल मई में उन्हें बर्खास्त कर दिया था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बयान जारी कर कहा, राशिद को एसीबी के चैयरमैन फरहान युसफजई के नेतृत्व में बोर्ड की लीडरशीप ने चुना है। राशिद को उनके अनुभव और प्रदर्श्न के आधार पर चुना गया है। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस