photo-journalist-beats-the-pioneer-by-10-wickets-jagran39s-team-beats-digital-media
photo-journalist-beats-the-pioneer-by-10-wickets-jagran39s-team-beats-digital-media 
स्पोर्ट्स

फोटो जर्नलिस्ट ने द पायनियर को 10 विकेट से दी मात, जागरण की टीम ने डिजिटल मीडिया को हराया

Raftaar Desk - P2

- एसबीआई मीडिया कप टी-20 में रविवार को दो लीग मैच खेले गये लखनऊ, 14 फरवरी (हि.स.)। एसबीआई मीडिया कप टी-20 में रविवार को दो लीग मैच खेले गये। पहले लीग मैच में दैनिक जागरण की टीम ने डिजिटल मीडिया को 27 रन से मात दी, जबकि दूसरे मैच में फोटो जर्नलिस्ट ने द पायनियर की टीम को 10 विकेट से हरा दिया। टास जीतकर डीजिटल मीडिया ने पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया। 20 ओवर में चार विकेट खोकर दैनिक जागरण की टीम ने 132 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 45 रन का योगदान प्रहलाद का रहा, जबकि सलामी बल्लेबाज राजीव वाजपेयी ने 15 रन व रोहित ने 20 रन बनाये। वहीं डिजीटल मीडिया की पूरी टीम 19वें ओवर में ही 105 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गयी और दैनिक जागरण ने 27 रन से मैच को जीत लिया। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब 45 रन बनाने वाले जागरण की टीम के खिलाड़ी प्रहलाद को दिया गया। वहीं दूसरे मैच में द पायनियर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में पायनियर की पूरी टीम 17वें ओवर में ही 70 रन बनाकर धराशायी हो गयी। सर्वाधिक विकेट फोटो जर्नलिस्ट टीम के गेंदबाज कायम रजा ने चार विकेट चटकाये। फोटो जर्नलिस्ट की टीम के सलामी बल्लेबाज सत्येन्द्र और काशिफ हसन ने ही पूरे 71 रन बना लिये और फोटो जर्नलिस्ट की टीम 10 विकेट से जीत गयी। इस मैच में 42 रन का योगदान देने वाले फोटो जर्नलिस्ट टीम के कासिफ हसन को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in