people-of-japan-angry-over-the-olympics-between-corona
people-of-japan-angry-over-the-olympics-between-corona 
स्पोर्ट्स

कोरोना के बीच ओलंपिक कराने पर जापान के लोग नाराज

Raftaar Desk - P2

टोक्यो, 24 मई (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के प्रभाव के बावजूद टोक्यो ओलंपिक कराने पर अडिग रहने को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमक बाक और उपाध्यक्ष जॉन कोएट्स को सोशल मीडिया पर जापान के लोगों ने निशाने पर लिया है। कोएट्स ने शुक्रवार को कहा था कि टोक्यो में आपातकाल जारी रहने के बावजूद 23 जुलाई से ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, बाक ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की बैठक में कथित रूप से कहा था कि कुछ बलि की जरूरत है लेकिन जापान में कई लोग इसके लिए तैयार नहीं है। आईओसी ने हालांकि सोमवार को कहा कि बाक जापान के लोगों से बलिदान की बात नहीं कर रहे थे बल्कि उन्होंने ओलंपिक समुदाय में लोगों के लिए यह बात कही थी। स्थानीय आयोजकों का मानना है कि जापान में कोरोना की चौथी लहर के बावजूद ओलंपिक सुरक्षित तरीके से अयोजित किया जा सकता है। ओलंपिक खेलों में विदेशी प्रशंसकों को शामिल होने की अनुमति नहीं है जबकि महासंघों, प्रायोजकों और मीडिया के सीमित लोगों को ही इजाजत दी जाएगी। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम