paralympics-badminton-bhagat-won-india39s-first-gold-in-badminton
paralympics-badminton-bhagat-won-india39s-first-gold-in-badminton 
स्पोर्ट्स

पैरालंपिक (बैडमिंटन) : भगत ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

Raftaar Desk - P2

टोक्यो, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के प्रमोद भगत ने यहां जारी टोक्यो पैरालंपिक में पुरुष एकल एसएल3 बैडमिंटन इवेंट में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बाथेल को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भगत बैडमिंटन में ओलंपिक या पैरालंपिक में स्वर्ण लाने वाले देश के पहले एथलीट हैं। भुवनेश्वर के 33 वर्षीय भगत ने बाथेल को 21-14, 21-17 से हराकर पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता। पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत जबकि पिछले महीने हुए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। विश्व के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी भगत एसएल3 के गत विश्व चैंपियन हैं। उन्होंने यह खिताब बासेल में बाथेल को ही हराकर जीता था। इससे पहले, भगत ने सेमीफाइनल में जपान के फुजिहारा दाएसुके को हराया था। इसके साथ ही भारत ने इस पैरालंपिक में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम