pakistan-afghanistan-series-shifted-to-sri-lanka-due-to-ipl
pakistan-afghanistan-series-shifted-to-sri-lanka-due-to-ipl 
स्पोर्ट्स

आईपीएल के कारण पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीरीज श्रीलंका स्थानांतरित

Raftaar Desk - P2

काबुल, 25 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की तीन मैचों की वनडे सीरीज को श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिया गया है क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने देश में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की मेजबानी के कारण इस सीरीज का मेजबान बनने पर अनिच्छा व्यक्त की है। यूएई 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अब निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के शेष मैचों की मेजबानी करेगा और ओमान के साथ अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी भी करेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने वेबसाइट क्रिकबज के हवाले से कहा, हां, हम श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की मेजबानी करेंगे। यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी और संभवत: 1 से 5 सितंबर के बीच हंबनटोटा में खेली जाएगी। पाकिस्तान 27 जुलाई से 24 अगस्त तक वेस्टइंडीज का दौरा करेगा। वह कैरेबियन में पांच टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगा। --आईएएनएस जेएनएस