olympics-swimming-marathon-germany39s-florian-wellbrock-became-the-champion
olympics-swimming-marathon-germany39s-florian-wellbrock-became-the-champion 
स्पोर्ट्स

ओलंपिक (तैराकी मैराथन) : जर्मनी के फ्लोरियन वेलब्रोक बने चैम्पियन

Raftaar Desk - P2

टोक्यो, 5 अगस्त (आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के 10 किलोमीटर मैराथन स्विमिंग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जर्मनी के फ्लोलियन वेलब्रोक के खाते में गया है। सात लैप की इस स्पर्धा में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल के कांस्य पदक विजेता जर्मनी के वेलब्रोक ने 1:48:33.7 घंटे का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं हंगरी के क्रिस्टोफर रासोवस्की ने 1:48:59.0 घंटे का समय निकाला और दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक अपने नाम किया। इटली के जार्जियो पाल्टीनिएरी ने 1:49:01.1 घंटे का समय निकाला और कांस्य पर कब्जा जमाया। रियो 2016 के चैंपियन नीदरलैंड्स के फेरी वेटरमैन सातवें स्थान पर रहे। 1. फ्लोरियन वेलब्रोक (जमनी) - 1:48:33.7 2. क्रिस्टोफर रासोवस्की (हंगरी) - 1:48:59.0 3. जार्जियो पाल्टीनिएरी (एटली) - 1:49:01.1 --आईएएनएस जेएनएस