olympic-preparations-are-going-well-with-intra-squad-match-akashdeep
olympic-preparations-are-going-well-with-intra-squad-match-akashdeep 
स्पोर्ट्स

इंट्रा स्कवायड मैच से ओलंपिक की तैयारी बेहतर चल रही है : आकाशदीप

Raftaar Desk - P2

बेंगलुरु, 26 मई (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह का कहना है कि इंट्रा स्कवायड मैचों से ओलंपिक की तैयारी बेहतर चल रही है। भारतीय हॉकी टीम फिलहाल यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में ओलंपिक की तैयारियों के लिए ट्रेनिंग कर रही है। आकाशदीप ने कहा, कई टीम हमारी तरह की स्थिति का सामना कर रही है जहां वे महामारी के कारण दौरे या मैच नहीं खेल पा रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसे यूरोप और अर्जेटीना में मुकाबले खेलने को मिले। उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होने से हम सभी ट्रेनिंग सीजन और इंट्रा स्कवायड मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। मेरा मानना है कि इन मैचों से हम बेहतर तैयारी कर पा रहे हैं। भारत को एफआईएच प्रो लीग और अभ्यास मैचों के लिए मई में यूरोप दौरे पर जाना था लेकिन कोरोना के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम