no-need-to-be-distracted-by-defeat-pm-modi-told-vinesh
no-need-to-be-distracted-by-defeat-pm-modi-told-vinesh 
स्पोर्ट्स

प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश से कहा, हार से विचलित होने की जरूरत नहीं

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो 2020 के ओलंपियंस के साथ अपने आवास पर ब्रेकफास्ट मीटिंग की जहां उन्होंने पहलवान विनेश फोगाट के साथ विशेष चर्चा कि जिन्हें हाल ही में अनुशासनहीनता की वजह से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने निलंबित किया था। विनेश को टोक्यो ओलंपिक में हार का सामना करना पड़ा था और प्रधानमंत्री ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनसे बात की। मोदी ने विनेश से कहा कि वह ना सिर्फ उनकी प्रतिभा के प्रशंसक हैं बल्कि वह विनेश के परिवार द्वारा खेल में जो योगदान दिया है, उसका सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री ने विनेश से आत्म क्रोध और निराशा को नजरअंदाज करने के लिए कहा। मोदी ने विनेश से कहा, जीत को सर पर चढ़ने ना दो और हार को मन में बसने नहीं दो। -- आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस