new-zealand-set-a-target-of-142-runs-against-bangladesh-in-the-third-t20-match-interrupted-by-rain
new-zealand-set-a-target-of-142-runs-against-bangladesh-in-the-third-t20-match-interrupted-by-rain 
स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड ने वर्षा से बाधित तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश के सामने रखा 142 रनों का लक्ष्य

Raftaar Desk - P2

ऑकलैंड, 01 अप्रैल (हि.स.)। न्यूजीलैंड के बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को वर्षा से बाधित तीसरे टी-20 मैच में 142 रनों का लक्ष्य रखा है। बारिश के कारण मैच की शुरुआत देर से हुई,जिसके कारण मैच 10-10 ओवर का रखा गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलेन ने सर्वाधिक 71 और मार्टिन गुप्टिल ने 44 रन बनाए। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला की। न्यूजीलैंड को फिन एलेन और मार्टिन गुप्टिल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले 5.4 ओवरों में 85 रन जोड़ दिए। इस जोड़ी को मेहंदी हसन ने तोड़ा। उन्होंने गुप्टिल (44) को आफिफ हुसैन के हाथों कैच कराया। 123 के कुल स्कोर पर शोरिफल इस्लाम ने ग्लेन फिलिप (14) को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। 138 के कुल स्कोर पर एलेन 71 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हुए। 141 के कुल स्कोर पर डेरेल मिचेल 11 रन बनाकर रन आउट हुए। बांग्लादेश की तरफ से मेहंदी हसन,तस्कीन अहमद और शोरिफल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील