mushfiqur-and-katherine-named-icc-player-of-the-month
mushfiqur-and-katherine-named-icc-player-of-the-month 
स्पोर्ट्स

मुशफिकुर और कैथरीन आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए

Raftaar Desk - P2

दुबई, 14 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन ब्राइस को क्रमश: पुरुष और महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। मुशफिकुर ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में एक टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले थे और टीम को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आईसीसी वोटिंग अकादमी के प्रतिनिधि वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, मुशफिकुर की उच्च स्तर पर 15 साल के बाद भी रन बनाने की भूख बरकरार है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे मैच में 125 रन बनाकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कैथरीन पुरुष और महिला मिलाकर स्कॉटलैंड की पहली क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों में जगह बनाई है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ चार टी20 मैच खेले जिसमें 96 रन बनाए और पांच विकेट लिए। एक अन्य प्रतिनिधि रमीज राजा ने कहा, कैथरीन का प्रदर्शन उस सीरीज में अच्छा रहा जहां उनकी टीम को हार मिली। वह मई महीने के लिए महिलाओं में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने की हकदार थीं। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस