Mohammad Siraj achieved special achievement by taking 5 wickets in the debut match
Mohammad Siraj achieved special achievement by taking 5 wickets in the debut match 
स्पोर्ट्स

पदार्पण मैच में 5 विकेट हासिल कर मोहम्मद सिराज ने हासिल की खास उपलब्धि

Raftaar Desk - P2

मेलबर्न, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। यह मैच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी खास रहा। सिराज ने इस मैच में पांच विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह पदार्पण मैच में 7 साल में पहली बार 5 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने दोनों पारियों में कुल 36.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। इसमें दोनों पारियों में कैमरून ग्रीन का भी विकेट शामिल है। इसके अलावा सिराज ने पहली पारी में मार्नस लाबुशैन का भी विकेट लिया था। दूसरी पारी में सिराज ने ग्रीन के अलावा ट्रेविड हेड नेथन लॉयन का विकेट लिया। सिराज से पहले नवम्बर 2013 में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपने पदार्पण मैच में पांच विकेट लिए थे। शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए थे। मजेदार बात यह है कि सिराज तो इस मैच में मोहम्मद शमी के चोटिल होने कारण ही मौका मिला। इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में पदार्पण करते हुए दिल्ली में वेस्टएइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लिए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in