mega-trends-corporate-tournament-yarker-vintage-defeated-outrageous-by-four-wickets-cid-club-also-won-the-match
mega-trends-corporate-tournament-yarker-vintage-defeated-outrageous-by-four-wickets-cid-club-also-won-the-match 
स्पोर्ट्स

मेगा ट्रेंड्स कारपोरेट टूर्नामेंट : यार्कर विंटेज ने आउटरेजियस को चार विकेट से हराया, सीआईडी क्लब ने भी जीता मैच

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 21 फरवरी (हि.स.)। मेगा ट्रेंड्स कारपोरेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मैच खेले गये। पहले लीग मैच में यार्कर विंटेज ने आउटरेजियस एक्सआई चार विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में सीआईडी क्लब ने एनआरबीआई स्ट्रीकर्स को 21 रन से हरा दिया। टास जीतकर सीआइडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गवांकर 194 रन बनाये। सर्वाधिक शमी ने 72 रन, वही नासीर ने 52 रन बनाये, जबकि सलामी बल्लेबाज सौरभ छह रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गये। वहीं एनआरबीआई स्ट्रीकर्स की टीम निर्धारित ओवर में 173 रन ही बना सकी और सीआईडी क्लब ने मैच को 21 रन से जीत लिया। मैन आफ द मैच का खिताब 72 रन बनाने वाले शमी को दिया गया। वहीं दूसरे मैच में आउटरेजियस एक्सआई ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाई। इसमें सर्वाधिक 70 रन रवि यादव ने बनाया, जबिक सलामी बल्लेबाज राहुल ने 56 रन बनाया। तन्मय कुमार ने 23 रन बनाये। वहीं यार्कर की टीम छह विकेट खोकर 19वें ओवर में ही 209 रन बनाकर मैच को चार विकेट से जीत लिया। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब मयंक वर्मा का दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र