massive-vaccination-center-opens-in-japan-before-olympics
massive-vaccination-center-opens-in-japan-before-olympics 
स्पोर्ट्स

जापान में ओलंपिक से पहले व्यापक स्तर पर खोले वैक्सीनेशन सेंटर शुरू

Raftaar Desk - P2

टोक्यो, 25 मई (आईएएनएस)। जापान में टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने में अब दो महीने का समय बचा है। ऐसे में सरकार ने व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश में ओलंपिक के शुरू होने से पहले ही टोक्यो और ओसाका में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर खोले गए हैं। सरकार ने जुलाई के अंत तक 65 साल या इससे उपर के सभी 3.6 करोड़ नागरिकों का टीकाकरण पूरा करने का महात्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है । इसके लिए पिछले सप्ताह ही वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाने की मंजूरी दी गई है। जापानी आबादी के पांच प्रतिशत से भी कम लोगों को अब तक कम से कम एक एक खुराक टीका लगा है, जिसमें केवल दो प्रतिशत लोगों को कोविड के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है। जापान की मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, अगले तीन महीने में टोक्यो में प्रतिदिन 10,000 तथा ओसाका में प्रतिदिन 5,000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। आइची, गुनमा और मियागी में भी एक दिन में क्रमश : 3,000, 1,000 और 2,100 लोगों को टीका लगाने के उद्देश्य से सामूहिक टीकाकरण केंद्र खोल गए हैं। टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जाएगा। --आईएएनएस ईजेडए/आरजेएस