manu-missed-out-on-air-pistol-final-due-to-major-problem-with-pistol-coach
manu-missed-out-on-air-pistol-final-due-to-major-problem-with-pistol-coach 
स्पोर्ट्स

पिस्टल में बड़ी दिक्कत के कारण मनु एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं : कोच

Raftaar Desk - P2

टोक्यो, 25 जुलाई (आईएएनएस)। भारत की पिस्टल कोच रोनल पंडित ने कहा कि भारत की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटर मनु भाकर पिस्टल में बड़ी खामी के चलते टोक्यो ओलंपिक में इस इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सकी। मनु ने शुरुआती सीरीज में 98/100 का बेहतर राउंड खेला था, लेकिन उनके पिस्टल में दिक्कत आई, जिसके कारण वह समय के दबाव में आ गई और 12वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। पंडित ने कहा, पिस्टल का कोकिंग लीवर 16 शॉट के बाद टूट गया था। हमें इसे बदलना पड़ा। 56 मिनट में मनु के 44 शॉट बाकी थे। उन्होंने कहा, लीवर बदलने से हमें ग्रीप और ट्रिगर सर्किट हटाना पड़ा। वह चौथे स्थान पर थीं जब यह सब हुआ। अन्य निशानेबाद चौथी सीरीज में थे लेकिन वह दूसरे पर ही अटकी हुई थीं। नियम के अनुसार अतिरिक्त समय की मंजूरी नहीं दी गई थी और अंत में दबाव बहुत अधिक था। मनु ने जैसा प्रदर्शन किया उस पर हमें गर्व है। --आईएएनएस एसकेबी