lalit-a-best-indian-player-rishabh-pant
lalit-a-best-indian-player-rishabh-pant 
स्पोर्ट्स

ललित एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी : रिषभ पंत

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 21 अप्रैल (हि.स.)। हरफनमौला खिलाड़ी ललित यादव ने भले ही अभी तक कोई सनसनीखेज पारी नहीं खेली हो, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके 25 गेंदों में बनाए गए 22 रनों की बदौलत ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम मंगलवार शाम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल कर सकी। ललित ने इस मुकाबले में अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन खर्च कर एक विकेट भी लिया था। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने उन्हें एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी बताया। मैच के बाद पंत ने कहा, "ललित एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी है, वह इस पिच पर हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। हम उन्हें ग्रूम कर रहे हैं। हमने यह सीखा है कि अगर आपके हाथ में विकेट हैं तो आप किसी भी टारगेट को चेज कर सकते हैं।" पंत ने मैच में चार विकेट हासिल करने वाले अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा, "जब हमने शुरुआत की, तब हम दबाव में थे। मिशी (अमित मिश्रा) भाई हमें गेम में वापस लेकर आए। हम उन्हें 140-150 तक रोकना चाहते थे।" बता दें कि दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को निर्धारित 20 ओवर में 137 रन पर रोक दिया था। इसके बाद शिखर धवन और और स्टीव स्मिथ (33) की लाजवाब पारियों की मदद से उन्होंने यह लक्ष्य 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने इसी के साथ मुंबई से आईपीएल 2020 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील