kiwi-captain-kane-williamson-will-be-out-of-the-field-for-two-months-due-to-injury-coach-stead
kiwi-captain-kane-williamson-will-be-out-of-the-field-for-two-months-due-to-injury-coach-stead 
स्पोर्ट्स

कीवी कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण दो महीने तक मैदान से रहेंगे बाहर : कोच स्टीड

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण अगले दो महीनों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं, वह घरेलू या फिर अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मंगलवार को कहा कि विलियमसन चोट के कारण परेशानी हो रही है और कप्तान के आठ या नौ सप्ताह के लिए टीम से बाहर होने की संभावना है। हालांकि, स्टीड ने कहा कि इसकी संभावना नहीं है कि विलियमसन सर्जरी के लिए जा सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कोच ने कहा, उनकी कोहनी में पिछले मैच के दौरान फिर से दिक्कत शुरू हो गई। वह स्पष्ट रूप से पूरे टेस्ट में काफी परेशानी में दिखे थे। न्यूजीलैंड 1 जनवरी से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा और उसके बाद 30 जनवरी से 8 फरवरी तक तीन वनडे और एक टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। विलियमसन 17 फरवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। विलियमसन, जो पिछले एक साल से लगातार कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं, चोट ने उन्हें टी20 विश्व कप के दौरान भी परेशान किया था और इसी कारण वह मुंबई टेस्ट से भी बाहर हो गए थे। --आईएएनएस आरजे/एएनएम