केरल ब्लास्टर्स ने गोलकीपर एल्बिनो गोम्स के साथ किया करार
केरल ब्लास्टर्स ने गोलकीपर एल्बिनो गोम्स के साथ किया करार  
स्पोर्ट्स

केरल ब्लास्टर्स ने गोलकीपर एल्बिनो गोम्स के साथ किया करार

Raftaar Desk - P2

कोच्चि, 09 जुलाई (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब केरल ब्लास्टर्स एफसी ने आईएसएल के अगले सत्र से पहले गोलकीपर एल्बिनो गोम्स के साथ करार किया है। एल्बिनो इससे पहले मुंबई सिटी एफसी, दिल्ली डायनामोस एफसी और ओडिशा एफसी की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। एल्बिनो ने आईएसएल में कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37 गोल बचाये हैं। केरल के साथ करार पर गोम्स ने कहा,"मैं आईएसएल के आगामी सत्र के लिए केरला ब्लास्टर्स के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं और सबसे भावुक प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उत्सुक हूं। क्लब के पास एक भविष्य को लेकर स्पष्ट दृष्टि है और मुझे लगता है कि मैं सही जगह पर हूं। मैं क्लब में शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकता।" ब्लास्टर्स स्पोर्टिंग के निदेशक, कारोलिस स्किंकिस ने कहा कि उन्हें लगता है कि गोम्स केरल के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा,"मैं क्लब के साथ करार करने पर एल्बिनो को बधाई देना चाहूंगा। मुझे उनकी क्षमताओं पर भरोसा है। उनके पास शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की ताकत है। हमें विश्वास है कि अब वह हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं।" सालगांवकर एफसी की युवा अकादमी से स्नातक एल्बिनो ने 2016-17 आई-लीग सीज़न में आइज़ोल एफसी का भी प्रतिनिधित्व किया है। अंतरराष्ट्रीय पर, एल्बिनो भारत अंडर -23 टीम का हिस्सा था जिसे 2016 में पूर्व राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने एएफसी अंडर -23 क्वालिफायर के लिए चुना था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in