juventus-re-appointed-allegri-as-coach-just-two-hours-after-pirlo-was-sacked
juventus-re-appointed-allegri-as-coach-just-two-hours-after-pirlo-was-sacked 
स्पोर्ट्स

पिर्लो को बर्खास्त करने के 2 घंटे बाद ही जुवेंतस ने अलेग्री को दोबारा कोच नियुक्त किया

Raftaar Desk - P2

रोम, 29 मई (आईएएनएस)। इटली के फुटबाल क्लब जुवेंतस ने अपने मुख्य कोच आंद्रेया पिर्लो को बर्खास्त करने के बाद दो घंटे बाद ही अपने पूर्व कोच मासिमिलियानो अलेग्री को एक बार फिर से कोच नियुक्त किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 42 साल के पिर्लो को पिछले सीजन में ही जुवेंतस ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था और अब एक सीजन के बाद ही उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। पिर्लो ने पिछले सीजन में अलेग्री का स्थान लिया था। लेकिन अब अलेग्री ने एक बार फिर से पिर्लो का स्थान ले लिया है। जुवेंतस को सेरी-ए के इस सीजन में चौथे स्थान पर रहना पड़ा था और 2012 के बाद से वह पहली बार खिताब की रेस से बाहर हो गई थी। अलेग्री 2014 से 2019 तक जुवेंतस के मुख्य कोच रहे थे, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने लगातार पांच बार लीग खिताब, चार बार कोपा इटालिया खिताब जीता था और दो बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी। जुवेंतस ने एक बयान में कहा, अब हम एक बार फिर से अलेग्री के साथ क्लब का भविष्य बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार हैं। उनकी विशाल व्यावसायिकता, उनकी नैतिक शक्ति, एक कोच के शानदार विचारों के साथ, जो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह फेरबदल करने में सक्षम हैं। पिर्लो के मार्गदर्शन में जुवेंतस ने घरेलू प्रतियोगिताओं में दो खिताब इस एक सीजन में अपने नाम किए। इनमें इटालियन सुपर कप और कोपा इटालिया का खिताब शामिल हैं। हालांकि इसके बाद भी वह अपना पद नहीं बचा पाए। पिर्लो ने इटली के लिए 116 मैच खेले हैं और साथ ही 2006 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे थे। उन्होंने 2017 में फुटबाल से संन्यास ले लिया था। --आईएएनएस ईजेडए/एएनएम