joe-burns-backs-australian-coach-justin-langer
joe-burns-backs-australian-coach-justin-langer 
स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का जो बर्न्‍स ने किया समर्थन

Raftaar Desk - P2

सिडनी, 8 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जो बर्न्स ने सोमवार को कहा है कि कोच जस्टिन लैंगर और खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है। उन्होंने आगे कहा कि टीमों में हमेशा कोई न कोई समस्याएं होती हैं, जिनके बारे में बातचीत कर उन्हें ठीक किया जा सकता है। लैंगर उस वक्त एक मुश्किल में घिर गए थे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एडिलेड के एक होटल क्वारंटाइन में थे। इस बात को लेकर 46 साल लैंगर और क्रिकेटरों के बीच परेशानी बढ़ गई थी। जिसके ऊपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को अगस्त में एक आपातकालीन बैठक आयोजित करना पड़ा, जहां सीए अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स, सीईओ हॉकले, टेस्ट कप्तान टिम पेन, सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच और पैट कमिंस मौजूद थे। वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश से ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज में 4-1 हारने के बाद लैंगर पर सवाल उठने लगे थे। ढाका में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक कर्मचारी के साथ कथित बहस के अलावा कई खिलाड़ियों के बीच तनाव की खबरें आई थी। हालांकि, सलामी बल्लेबाज बर्न्स ने लैंगर का समर्थन करते हुए आठ दिसंबर से गाबा में शुरू हो रहे एशेज सीरीज के लिए तैयार होने की बात कही हैं। बर्न्स ने सोमवार को सेन डब्ल्यूए पर कहा, हर टीम में छोटी-छोटी समस्याएं होती हैं, आप इसके बारे में बातचीत कर उसे ठीक करते है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में हमेशा से ऐसी खबर आती रहती है जिससे जनता के सामने 10 गुना बढ़ा कर पेश किया जाता है। --आईएएनएस आरजे/आरजेएस