isl-7-bengaluru-would-like-to-continue-the-winning-momentum-against-chennai
isl-7-bengaluru-would-like-to-continue-the-winning-momentum-against-chennai 
स्पोर्ट्स

आईएसएल-7 : चेन्नइयन के खिलाफ भी जीत की लय जारी रखना चाहेगा बेंगलुरू

Raftaar Desk - P2

गोवा, 05 फरवरी (हि.स.)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपने पिछले मैच में मिली जीत के बाद बेंगलुरू एफसी ने अपनी लय हासिल कर ली है। एससी ईस्ट बंगाल को हराने के बाद बेंगलुरू ने 11 मैचों में अपनी पहली क्लीन शीट हासिल की है। साथ ही उसने पिछले आठ मैचों से चली आ रही जीत का सूखा भी खत्म किया है। बेंगलुरू को अब शुक्रवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी के खिलाफ मुकाबले में उतरना है। बेंगलुरू के अंतरिम कोच नौशाद मूसा ने कहा, ‘‘अब काफी सकारात्मकता है। निश्चित रूप से, खिलाड़ी एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं। लेकिन पिछले 2-3 मैचों से खेलने के उनके तरीके अच्छे रहे है और वे अधिक एकजुट हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हैदराबाद (मैच) के बाद, आपने पिछले मैच में हमारी वही गलतियां नहीं देखीं। हर कोई ज्यादा सतर्क था। सब लोग खुश थे। यही मैं खिलाड़ियों में देखता हूं।’’ इस मुकाबले से पहले चेन्नइयन ने सेट पीस से अब तक आठ गोल (कुल गोल का 50 फीसदी) खाएं हैं। लेकिन मूसा को लगता है कि उनके सभी विदेशी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसे में मुकाबला कड़ा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें झटका लगा है क्योंकि उनके पास सेंट्रल डिफेंडर नहीं खेल रहे हैं। लेकिन अगले मैच में उनके लिए सभी विदेशी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसलिए यह मैच आसान नहीं होगा। जिस तरह से हम ईस्ट बंगाल के खिलाफ खेले थे, उसी तरह से हमें खेलना होगा। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि हम उन्हें कैसे रोकते हैं और उन्हें गोल करने के मौके नहीं देते हैं।’’ पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू के लिए इस मैच में राहुल भेके, जुआन गोंजालेज और लिओन अगस्टिन नहीं खेल पाएंगे। दूसरी तरफ, मौकें बनाने के बावजूद भी कोच कसाबा लाजलो की टीम चेन्नइयन गोल करने में विफल रही है। लाजलो ने हालांकि इसे टीम के लिए चिंता की बात बताया और टीम से अनुरोध किया कि वे आगामी मुकाबलों पर ध्यान दे। लाजलो ने कहा, ‘‘ अगर आप शीर्ष चार में पहुंचना चाहते हैं, तो बाकी बचे मैच जीतने होंगे। आगामी पांच मैच फाइनल की तरह हैं और हम इसी पर काम कर रहे हैं। हम पहले बेंगलुरू के खिलाफ जीतने की कोशिश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम दिखा सकते हैं कि हम गोल कर सकते हैं क्योंकि समस्या यह है कि हम बहुत सारे मौके बनाते हैं, लेकिन स्कोर नहीं कर पाते हैं। हमें खेल पर बहुत ध्यान केंद्रित करना होगा।’’ उन्होेंने कहा, ‘‘ हम यहां मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं। मैं अपने भविष्य के बारे में नहीं सोचता लेकिन मैं क्लब के भविष्य के बारे में सोचता हूं। मुझे लगता है कि हमारे पास बेंगलुरू के खिलाफ बहुत मुश्किल मैच है और मेरा ध्यान टीम की तैयारियों पर है।’’ हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in