ishaan-kishan39s-name-entered-in-the-record-book-on-debut-itself
ishaan-kishan39s-name-entered-in-the-record-book-on-debut-itself 
स्पोर्ट्स

डेब्यू पर ही रिकार्डबुक में दर्ज हुआ ईशान किशन का नाम

Raftaar Desk - P2

कोलंबो, 18 जुलाई (आईएएनएस)। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और आते ही अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज कराने में सफल रहे। ईशान ने प्रेमदासा स्टेडियम में 42 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। उनका पचासा 33 गेंदों पर पूरा हुआ। इस तरह वह डेब्यू पर सबसे तेज पचासा लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। डेब्यू पर सबसे तेज पचासा का रिकार्ड भारत के ही क्रूणाल पांड्या के नाम है। पांड्या ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंदों पर पचासा लगाया था। इसके बाद ईशान हैं और फिर रोनार्ल्ड बुचर (35 गेंद) तथा न्यूजीलैंड के जॉन मॉरिस (35 गेंद) हैं। --आईएएनएस जेएनएस