ipl-rpsg-group-gets-lucknow-cvc-capital-gets-ahmedabad-team
ipl-rpsg-group-gets-lucknow-cvc-capital-gets-ahmedabad-team 
स्पोर्ट्स

आईपीएल : आरपीएसजी ग्रुप को लखनऊ, सीवीसी कैपिटल को मिली अहमदाबाद टीम

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को दो नई टीमें जुड़ गईं। शुरुआती खबरों के अनुसार, आरपी संजीव गोयनका समूह और सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें 2022 से टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी होंगी। सूत्रों के मुताबिक, आरपीएसजी ग्रुप ने 7000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली में लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए दावा पेश किया। वहीं सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी करीब 5,600 करोड़ रुपये में मिली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 15वें संस्करण के लिए मेगा नीलामी इस साल के अंत में दिसंबर में आयोजित की जाएगी। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम