ipl-2022-subhranshu-senapati-said-dhoni-taught-me-a-lot
ipl-2022-subhranshu-senapati-said-dhoni-taught-me-a-lot 
स्पोर्ट्स

आईपीएल 2022: सुभ्रांशु सेनापति बोले, धोनी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुभ्रांशु सेनापति ने सूरत में प्री-सीजन कैंप के दौरान कप्तान एमएस धोनी के साथ अपनी पहली बातचीत को याद करते हुए कहा कि चार बार के लीग विजेता कप्तान ने उन्हें जीवन के बहुत सारे सबक दिए। सेनापति ने कहा, उन्होंने मुझे क्रिकेट में अपने निजी अनुभवों से जीवन के बहुत सारे सबक दिए। उनके सामने बैठना और उनसे सीखना अविश्वसनीय था। वह अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं और मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं हर दिन उनसे सीख रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद अभ्यास के पहले दिन पहली बार एमएस धोनी से मिला। मैंने टीम बस में चढ़ते समय सभी खिलाड़ियों से अपना परिचय दिया। माही भाई सबसे आखिरी थे। मैंने बहुत सारी तैयारी की थी उनसे क्या बातें करूंगा, लेकिन जब वह मेरे सामने आए तो मेरे मुंह से शब्द नहीं निकले। उन्होंने कहा, अभ्यास जारी रहने के साथ-साथ उनके साथ मेरी बातचीत में तेजी आई। वह एक महान फुटबॉलर भी हैं जो मैंने उनके साथ खेलने के बाद सीखा। नेट सत्र के दौरान, मैं देख सकता था कि वह हर दिन मुझे देख रहे थे। सेनापति ने नीलामी के दिन को याद किया, जहां वह अहमदाबाद में क्वारंटीन में ओडिशा रणजी ट्रॉफी टीम के साथ थे। --आईएएनएस आरजे/आरजेएस